
इंदौर लेखिका संघ द्वारा साहित्यकार श्रीमती मुन्नी गर्ग की प्रथम पुस्तक ” *मां की सौगात* ” का विमोचन मुख्य अतिथि मनीष वेद, एवं विशिष्ट अतिथि डॉ मीनाक्षी स्वामी, डॉ विनीता तिवारी , ऋषिता नातू द्वारा किया गया । कार्यक्रम अभिनव कला समाज सभागृह में किया गया। लेखिका मुन्नी गर्ग ने इस पुस्तक के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 50 से अधिक वर्ष के अनुभवों का इस पुस्तक में समावेश किया गया हैं।
इस पुस्तक में मुख्यतया मां के चरित्र का वर्णन करते हुए एक मां अपने परिवार के लिए त्याग करते हुए कैसे अपने परिवार को संभालती है उसको छोटी छोटी कहानियों के माध्यम से कहा गया है।
कार्यक्रम में लेखिका संघ की सदस्या, श्वेतकेतु वैदिक, विष्णु बिंदल, एवं समाजजन एवं साहित्यकार उपस्थित थे।