इंदौरदेश-विदेशधर्म-ज्योतिष

दशहरा मैदान पर इस वर्ष भी ‘सबके राम’ का दिव्य आयोजन- रामलला मंदिर की भव्य प्रतिकृति बनेगी – महेंद्र चौहान

*श्री राम महायज्ञ हेतु भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।*

*श्री राम महायज्ञ हेतु भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।*

दशहरा मैदान पर इस वर्ष भी ‘सबके राम’ का दिव्य आयोजन- रामलला मंदिर की भव्य प्रतिकृति बनेगी – महेंद्र चौहान

अयोध्या की पवित्र मिट्टी और सरयू के पावन जल के दर्शन भी होंगे – प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक संध्या के आयोजन होंगे

इंदौर। श्री राम महायज्ञ व उत्सव मेले का दिव्य आयोजन के लिए आज पूजन अतिथियों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अन्ना माहराज, संसद शंकर लालवानी, महापोर् पुष्य मित्र भार्गव, राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार, स्वामी गोपाल महाराज, पवम दास महराज, विधायक मालिनी गौड़, सहित अनेक समाज सेवी उपस्थित थे।

20250302_103742

कल्याण समिति के प्रमुख संयोजक महेंद्र सिंह चौहान एवं सचिव प्रवीणा अग्निहोत्री ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दशहरा मैदान पर पिछले तीन वर्षों की तरह इस वर्ष भी 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 8 दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव किया जा रहा है, । अयोध्या के भव्य एवं दिव्य रामलला मंदिर की प्रतिकृति भी इस महोत्सव में आम नागरिकों के दर्शनार्थ प्रदर्शित की जाएगी। श्री राम महायज्ञ भी होगा, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों युगल सनातन धर्म की एकता और सुदृढ़ता के लिए आहुतियां समर्पित करेंगे।अयोध्या की पवित्र माटी के साथ सरयू के पावन जल के दर्शन भी यहां प्रतिदिन आम भक्तों को हो सकेगे। श्री सबके राम लोक इस दिव्य महोत्सव का मुख्य प्रयोजन यही है कि जिस तरह हम 10 दिवसीय गणेशोत्सव और 9 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव मनाते हैं, उसी तरह घर-घर में पूरे उल्लास के साथ प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव भी मनाया जाए। दशहरा मैदान पर इस महोत्सव एवं उत्सव मेले की व्यापक तैयारियां शुरू हो गई है।प्रतिकृति की संरचना, श्री राम महायज्ञ एवं प्रतिदिन संध्या को रंगारंग गीत- संगीत, नृत्य के साथ सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आम नागरिकों को जोड़ने के लिए वार्ड स्तर पर घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रण दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी आमंत्रित किया गया है। चैत्र प्रतिपदा गुड़ी पड़वा, चेटीचंड, युगाब्दि एवं हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में इस महोत्सव में 30 मार्च को सुबह 10 बजे गुड़ी पूजन कर गुड़ और धनिया का प्रसाद वितरण भी होगा। मैदान पर रामलला के मंदिर की भव्य प्रतिकृति में प्रतिदिन दर्शन, पूजन एवं आरती के नियमित आयोजन होंगे। श्रीराम महायज्ञ भी प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक होगा। रामलला मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन आम लोगों के लिए सुबह 7 से रात 11 बजे तक खुले निशुल्क रहेंगे। उत्सव मेला दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, रहन-सहन, दिनचर्या और परंपराओं का दिव्य दर्शन देखने को मिलेगा। प्रभु श्रीराम पर आधारित साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गायन एवं अन्य स्पर्धाएं भी प्रतिदिन रात 8 बजे से होंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!