धर्म-ज्योतिष
महामण्डलेश्वर पुजा आई ने बरकती सिक्के एवं आर्शीवाद प्रदान किए

महामण्डलेश्वर पुजा आई ने बरकती सिक्के एवं आर्शीवाद प्रदान किया
इन्दोर अग्रवाल समाज आज द्वारा श्री श्री 1008 किन्नर महामंडलेश्वर पुजा आई का स्वागत अभिनंदन,मदन अग्रवाल (गरोठ )बासु टीबड़ेवाला , अजय अग्रवाल, गोपाल मित्तल (शक्कर) तृप्ति गोयल , नरेश अग्रवाल ( हवा बन्गला )गोरव अग्रवाल , सचिन अग्रवाल , स्वाति मन्गल , सुनील अग्रवाल ,दीप्ति अग्रवाल ( DDR ) आदि ने किया।
महामण्डलेश्वर पुजा आई ने दिव्य शक्ति पीठ पर बरकती सिक्के एवं आर्शीवाद के रुप में सभी अग्र बन्धुओ को प्रदान किए।