संगठन चुनाव को लेकर भाजपा की जिला बैठक कार्यशाला चुनाव प्रभारी श्री सेंधव के सानिध्य में संपन्न

खंडवा भाजपा संगठन की एक अलग पहचान है, सभी के सहयोग से हम संगठन के चुनाव संपन्न करवाएंगे, ,रायसिंह सेंधव,,
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी)। खंडवा जिले के जांबाज कार्यकर्ताओं के योगदान से वर्षों से खंडवा जिला भाजपा का गढ़ बन चुका है। सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर परिषद अध्यक्ष से लेकर सरपंच तक बड़ी संख्या में हमारी पार्टी के हैं। खंडवा जिले के भाजपा संगठन की पहचान भोपाल में भी होती है। पूर्व में कई बार चुनाव व अन्य कार्यक्रमों में जिले का भ्रमण कर चुका हूं। यहां के कार्यकर्ता संगठन पार्टी के प्रति लगनशील है। यह बात संगठन चुनाव की दृष्टि से नियुक्त खंडवा जिले के चुनाव प्रभारी रायसिंह सेंधव ने जिला बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। श्री संेधव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की बदौलत आज हमारी पार्टी विश्व की सिरमौर पार्टी है। पूरे देश में सदस्यता अभियान के अंतर्गत करोड़ों की संख्या में सदस्य बने हैं। खंडवा जिले का लक्ष्य पूर्ण हुआ है। पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। आगामी दिनों में पार्टी संगठन के चुनाव संपन्न होना है। आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से चुनाव प्रक्रिया हम पूर्ण करेंगे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार को संगठन पर्व के तहत बूथ समिति के निर्वाचन को लेकर आयोजित संगठन की। कार्यशाला चुनाव अधिकारी राय सिंह सेंधव के आथित्य एवं सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक को जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल व अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। बैठक में चुनाव को लेकर मंडल चुनाव प्रभारी भी नियुक्त किए किए गए।

यह रहे मोजूद-
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बैठक में चुनाव जिला प्रभारी रायसिंह सेंधव, भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, जिला सह चुनाव अधिकारी सुभाष कोठारी, कैलाश पाटीदार, जिला महामंत्री राजेश तिवारी अरुण सिंह मुन्ना सूरजपाल सिंह, हरीश कोटवाले,राजेश डोंगरे, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे,पंधाना विधायक छायामोरे,मांधाता विधायक नारायण पटेल, महापौर अमृता अमर यादव पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक राम दागोरे, नरेंद्र सिंह तोमर, अमर यादव, दिनेश पालीवाल, धर्मेंद्र बजाज, प्रवक्ता सुनील जैन, मीडिया प्रभारी मंगलेश तोमर, ऋरंगी उपाध्याय, सोशल मीडिया जिला संयोजक भारत पटेल,सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।