लाभार्थियों का दायित्व बनता है की वे मोदी को वोटों का तोहफा देकर विजयीश्री का आशीर्वाद दे
-भाजपा सेंधवा ग्रामीण मंडल की लाभार्थी संपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कहा।

सेंधवा।
कीर्ति उसी राजा की होती है जो प्रजा की सुख सुविधा के साथ प्रजा को खुश रखता है। उसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में जनता हित में जनहितैषी योजना चलाकर जनता की सुख सुविधा का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उक्त कथन भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने भाजपा सेंधवा ग्रामीण मंडल की लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत नपा अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला में व्यक्त कहे।
अग्रवाल ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ मिले, इस ओर कार्य किया जा रहा है। जिन लोगों के मकान कच्चे है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्की छत, पीने के पानी के लिए नल जल योजना से पानी का कनेक्शन, पेट भरने के लिए मुपत अनाज योजना, बीमारी से लड़ने हेतु आयुष्मान योजना, रोजगार हेतु प्रधानमंत्री स्व निधि योजना जैसी योजनाओं को धरातल पर लाकर हर गरीब परिवार की परवाह की गई है। अब लाभार्थियों का दायित्व बनता है की वे मोदी को अपनी ओर से चुनाव में वोटों का तोहफा देकर विजयी श्री का आशीर्वाद देवे।

ग्रामीण मंडल में भाजपा पिछड़ रही-
जिला जनपद सदस्य भायदास आर्य ने कहा की भाजपा सरकार में गरीब लोगों के लिए सरकार कई योजना चलाकर उन्हे आत्मनिर्भर बना रही है। ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को किसी ना किसी तरह का सरकार से योजना का लाभ लिया है। बालकृष्ण बाबिस्कार ने कहा की सरकार की इतनी योजनाओं का लाभ लेने के वाबजूद सेंधवा ग्रामीण मंडल में भाजपा पिछड़ रही है। इसके कारणों को जानकर इस ओर काम करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गर्ग ने की। संचालन मंडल अध्यक्ष बंटी जमरे ने करते हुए कहा भाजपा हमेशा हर वर्ग के लिए काम करती है। अंतरसिंह आर्य दादा क्षेत्र के हर कार्यकर्ता कार्य के लिए तत्पर रहते हैं, लेकिन हम उन्हें चुनाव में बढत नहीं दिला पाते हैं। मंडल महामंत्री हुकुम पवार ने व्यक्त किया। इस दौरान मनोज पाटीदार, गुमान सेनानी, राजाराम डावर, जतन देवरे, दरबार ब्रह्मणे, नजरसिंह ब्राह्मण, आदि उपस्थित थे।
लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत बलवाडी मंडल की कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमे जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य के साथ कार्यशाला मे मण्डल अध्यक्ष राजूजी चौधरी एवं भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। साथ ही लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत धवली मंडल की कार्यशाला संपन्न हुई कार्यशाला मे मण्डल अध्यक्ष किरता वड़वी एवं भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।