इंदौरधर्म-ज्योतिष

जगदुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ को ससम्मान विदाई-अगले वर्ष भी आएंगे

इंदौर। जगदुरू शंकराचार्य भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ का आज विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम पर गरिमापूर्ण सम्मान कर उन्हें बिदाई दी गई। अखंड धाम आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य में समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, डॉ. चेतन सेठिया, विनय जैन, मुरलीधर धामानी सहित समिति के अनेक पदाधिकारियों ने जब शंकराचार्यजी से अगले वर्ष भी इंदौर पधारने का आग्रह किया तो उन्होंने प्रसन्नता के साथ 4 से 10 दिसंबर तक बिजासन रोड स्थित अखंड धाम पर होने वाले 58वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन में सातों दिन सानिध्य प्रदान करने की सहमति प्रदान की। शंकराचार्य इस बार संपन्न हुए 57वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन में शामिल होने के लिए गत 14 दिसंबर को इंदौर पधारे थे।आज सुबह वे इंदौर से विमान द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थित हुए। रायपुर कार्यक्रम के पश्चात वे प्रयागराज महाकुंभ के लिए प्रस्थित होंगे। उन्होंने इंदौर के सभी भक्तों और स्नेहीजनों को प्रयागराज महाकुंभ में आने का न्यौता भी दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!