इंदौरधर्म-ज्योतिष

दलालबाग में श्री मारू प्रजापति समाज का 27 जोड़ोसामूहिक विवाह, 5हजार से ज्यादा समाजजनों की रही उपस्थिति

वैदिक मंत्रोच्चार ... सात फेरे और सात वचन शपथ दिलाई... 5 घंटे तक वैदिक मंत्र मंत्रोच्चार से गूंजता रहा पश्चिम क्षेत्र

दलालबाग में श्री मारू प्रजापति समाज का 27 जोड़ोसामूहिक विवाह, 5हजार से ज्यादा समाजजनों की रही उपस्थिति
हेडिंग…शाही बाना दूल्हे घोड़ी पर तो दुल्हन बग्घी में सवार…

डस्टबिन के साथ दूल्हा दुल्हन व हजारों समझ जनों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

वैदिक मंत्रोच्चार … सात फेरे और सात वचन शपथ दिलाई…

5 घंटे तक वैदिक मंत्र मंत्रोच्चार से गूंजता रहा पश्चिम क्षेत्र

सोफा,पलंग,अलमारी, कुलर आदि 101 वस्तुओं का कन्यादान

मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान से भी बड़ी संख्या में समाजजन रहे मौजूद
इंदौर। आज सुबह वीआईपी रोड श्री  मारू प्रजापति समाज 27 जोड़ों का सामाजिक विवाह कराया गया, दूल्हा दुल्हन का शाही बाना निकला गया।समाज जन बड़ी संख्या में शामिल हुए सभी दुल्हे  घोड़ी पर तो दुल्हन के लिए बग्घी में सवार होकर शामिल हुए, समाजजन नाचते गाते चल रहे थे।

दलाल बाग में हो रहे सामूहिक विवाह के लिए दो दिन से पंडाल और अन्य तैयारी चल रही थी यहां पर भव्य पंडाल लगाया गया है। श्रीमारू प्रजापतिसामूहिक विवाह एवं उत्कर्ष संगठन के तत्वाधान में इस आयोजन को किया जा रहा है संयोजक प्रेम मंगरौला, अध्यक्ष सत्यनारायण सियोटा, निरंजन नागा, धर्मेंद्र गेंदर ने बताया कि  कालिका मंदिर वीआईपी रोड से शाहि बाना चल समारोह की शुरुआत हुई, बैंड बाजे और नृतक दल अपनी प्रस्तुतियां दे रहे थे सैकड़ो की संख्या में समाजजन भी इस चल समारोह में शामिल हुए और भजनों की सुमधुर धन पर नृत्य कर रहे थे । चल समारोह दलाल बाग में पहुंचा जहां पर सामूहिक तोरण लगाने और वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। इस अवसर पर दूल्हा दुल्हन को डस्टबिन प्रदान कर स्वच्छता का संकल्प उपस्थित हजारों समझ जनों ने भी लिया । कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय, देवकीनंदन सिलावट, योगेश गेंदर, देवेंद्र ईनाणी,भंवरलाल मानधनीया,हीरालाल प्रजापति ,राधेश्याम जालंधरा आदि शामिल हुए। नव दंपति को गृहस्थी के समान में सोफा पलंग अलमारी आदि 101 सामग्रियां प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राममोहन सोकल, दीपक नराणीया, बद्री छापरवाल, रमेश मामोड़िआ, चेतन सालढीवाल, लोकेश सुवटा, हीरालाल प्रजापति आदि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखा। अंत में 4 महीने से सामूहिक विवाह कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने वाले सेवा भाभी कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों का सम्मान किया गया

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!