इंदौर चैप्टर लॉन्च: स्मार्ट बिल्डिंग्स पर विशेषज्ञों की चर्चा
पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता में छात्रों की शानदार भागीदारी

*FOCUS – इंदौर चैप्टर लॉन्च: स्मार्ट बिल्डिंग्स पर विशेषज्ञों की चर्चा*
शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों ने लिया हिस्सा
·पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता में छात्रों की शानदार भागीदारी
इंदौर, । आज की इमारतें सिर्फ चार दीवारों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनमें कई आधुनिक सुविधाएँ होती हैं, जैसे—एयर कंडीशनिंग, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, वेंटिलेशन, लिफ्ट सिस्टम, आईटी और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, वेस्ट मैनेजमेंट, गैस सप्लाई और फायर सेफ्टी। इन सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से FOCUS (Forum of Critical Utility Services) – इंदौर चैप्टर लॉन्च सेरेमनी का आयोजन रेडिसन ब्लू होटल, इंदौर में हुआ। FOCUS एक संस्था है जो इमारतों को मजबूत, सुरक्षित और टिकाऊ बनाने के लिए काम करती है। यह विशेषज्ञों को जोड़कर नए सोल्यूशन ढूंढती है और लोगों को बिल्डिंग सिस्टम के बारे में जागरूक करती है।
FOCUS द्वारा एक ऑनलाइन पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी, जिसका पुरस्कार समारोह इस लॉन्च सेरेमनी के दौरान रखा गया। FOCUS एक ऐसी पहल है, जो विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को एक साथ लाकर इन महत्वपूर्ण सेवाओं के विकास और सुधार पर केंद्रित है।
मुख्य अतिथि इंदौर के आईएएस, कमिश्नर दीपक सिंह थे। इस अवसर पर एक पैनल डिस्कशन आयोजित किया, जिसका विषय “एनेबलिंग डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर इन बिल्डिंग्स फॉर ए रेज़िलिएंट फ्यूचर” था। इस चर्चा में प्रमुख वक्ता के रूप में श्री कपिल कपूर, डॉ. माला सिंह, के.डी. सिंह, अभिजीत बांठिया, सुदर्शन चितले शामिल हुए, जबकि इसका संचालन आशीष रखेजा ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर के आईएएस, कमिश्नर दीपक सिंह ने कहा कि,आने वाले समय में इमारतों को सिर्फ ईंट, सीमेंट और लोहे तक सीमित नहीं रखा जा सकता। अब भवन निर्माण में डिजिटल तकनीकों का समावेश भी उतना ही जरूरी होगा। लेकिन डिजिटल परिवर्तन केवल नई तकनीकों को अपनाने तक सीमित नहीं है बल्कि यह हमारे जीवन को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। स्मार्ट बिल्डिंग्स, जहां सेंसर, ऑटोमेशन और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग होगा, वे न केवल एनर्जी की बचत करेंगी, बल्कि इमरजेंसी में भी ज्यादा सेफ और इफेक्टिव साबित होंगी। इसलिए, भविष्य की इमारतें सिर्फ फिजिकली ही नहीं, बल्कि वे डिजिटली कैपेबल भी होगी, जिससे लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी और हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।”
ऑनलाइन पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता पर चर्चा करते हुए श्री कपिल कपूर ने कहा कि,* “FOCUS द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देना है, बल्कि छात्रों को नए अवसरों से जोड़ना भी है। विजेताओं को रु 3,000 का नकद पुरस्कार, FOCUS की छात्र सदस्यता और FOCUS – इंदौर चैप्टर लॉन्च के लिए विशेष आमंत्रण दिया गया। इस कार्यक्रम में हमारे साथ इंदौर के पास केशव पर्वत पर 40,000 से अधिक पेड़ लगाकर एक हरित पहल करनेवाले प्रसिद्ध एनवायरनमेंटलिस्ट श्री एस.एल. गर्ग भी शामिल थे। हमें ख़ुशी है कि इस कार्यक्रम में कई एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के छात्रों ने भी भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम सभी के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव बन गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में आईपीएस अकैडेमी, सेज यूनिवर्सिटी, वैष्णव विद्यापीठ, एसजीएसआईटीएस, आईईटी, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV), मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी, नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट, प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी, एसडीपीएस महिला कॉलेज और ऑरोबिन्दो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शामिल रहें।