बड़वानी
6 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार
बडवानी। अंजड पुलिस ने दो साल से फरार स्थाई वारंटी विपिन पिता निर्मल गोस्वामी उम्र 34 साल निवासी आवली बसाहट अंजड़ को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना प्रभारी अंजड निरीक्षक सोनल सिसोदिया ने बताया कि पुलिस थाना अंजड़ द्वारा इस प्रकार से लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियो की धर पकड़ की कार्यवाही जारी रहेगी।