सेंधवा; अवैध गांजा उत्पादन करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सेंधवा। ग्राम पनाली में गांजे के पौधे लगाने के मामले में पफरार आरोपी को वरला पुलिस ने गिरपफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।
बता दे 14 नवंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वरला थाना क्षेत्र के ग्राम पनाली में तुकाराम पिता वांगरिया (निवासी पटेल फलिया, पनाली) के खेत में गांजे के 6 पौधे जब्त किए थे। उस दौरान आरोपी फरार था। एसपी जगदीश डावर ने इस गंभीर मामले में तत्काल टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार और एसडीओपी सेंधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक सौरभ बॉथम के नेतृत्व में टीम ने लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। गुरूवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक सौरभ बॉथम, सहायक उप निरीक्षक मेहताब सिंह चौहान, आर 150 अभिषेक, आर 156 राजवीर, आर भेरूसिंह की विशेष भूमिका रही।