बड़वानी

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा युवाओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए टिप्स दिये गये।

बड़वानी।
शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजन करके युवाओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए टिप्स दिये गये।
कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने विस्तार से बताया कि अच्छे अंक लाने के लिए सटीक उत्तर लिखना आवष्यक है। सबसे पहले प्रश्न को ध्यान से पढ़ें और समझें कि प्रष्न की डिमांड क्या है। तदनुरूप उत्तर की एक संरचना तैयार करें और उसे सिलसिलेवार उत्तरपुस्तिका में लिखें। आवष्यकतानुसार परिभाषाएं, कोटेशंस, तथ्य, प्वाइंट्स आदि का समावेश करें और उन्हें विशेष बातों को अंडरलाइन करें। प्रश्न के अनुरूप केवल प्रासंगिक बातें ही लिखें। पृष्ठ भरने के लिए अनावष्यक बातें न लिखें। स्वच्छ और सुंदर अक्षर में लेखन करें। भाषाई शुद्धता और प्रांजलता का ध्यान रखें। समय प्रबंधन करें तथा सभी प्रष्नों के उत्तर निर्धारित समय में संतुलित रूप से लिखें। संचालन वर्षा मुजाल्दे ने किया। सहयोग प्रीति गुलवानिया, अक्षय चौहान, राहुल वर्मा ने किया।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!