आदिवासी -ए को जीत के लिए करनी पड़ी मशक्कत
चैलेंजर्स युनाइटेड, महू एकेडमी, एस.एफ. बायज की संघर्षपूर्ण जीत

आदिवासी -ए को जीत के लिए करनी पड़ी मशक्क
चैलेंजर्स युनाइटेड, महू एकेडमी, एस.एफ. बायज की संघर्षपूर्ण जीत
अ.भा. मोयरा गोल्ड कप फुटबाल स्पर्धा
इन्दौर । सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन की स्मृति में 30वीं अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबाल स्पर्धा में शहर की सशक्त टीमों में से एक आदिवासी-ए को जीत के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। वहीं चैलेंजर्स युनाइटेड, महू एकेडमी और एस.एफ. बायज को भी जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा।
स्पर्धा सयोजक भारत मथुरावाला ने बताया कि नेहरू स्टेडियम मैदान पर मोयरा सरिया, खेल एवं युवक कल्याण विभाग म.प्र. एवं इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा प्रायोजित इस प्रतिष्ठित अ.भा. फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिदिन रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मुकाबला आदिवासी-ए और यूथ क्लब इन्दौर के मध्य था। दोनों ही टीमों ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया। शहर की सशक्त टीमों में से एक आदिवासी-ए को बड़ी मुश्किल से 2-1 से जीत हासिल हुई। आदिवासी-ए ने जोरदार शुरुआत की और 10वें मिनट में अंशु मावी नो सुंदर मैदानी गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद 22वें मिनट में फिर आकाश भामोर ने गोल कर टीम को हाफ टाइम तक 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हॉफ में यूथ क्लब इन्दौर ने जोरदार हमले किए और 50वें मिनट में पन्ना ने गोल कर टीम को स्कोर में इजाफा किया। बराबरी का गोल करने के लिए यूथ क्लब ने भरकस कोशिश की कई अच्छे मूव भी बनाए, लेकिन वे आदिवासी-ए की रक्षा पंक्ती को दूसरी बार भेदने में नाकामयाब रहे। इस तरह आदिवासी-ए की टीम 2-1 से जीत हासिल करने में सफल रही।
दूसरा मुकबला चैलेंजर्स युनाइटेड ने यंग इन्दौर रोड महू को 1-0 से हराया। मैच का एक मात्र गोल 19वें मिनट में पीयूष ने किया। दो खिलाड़ियों को छकाते हुए पीयूष यंग इंदौर रोड महू की डी में घुसे और गोलकीपर को चकमा देकर गेंद को गोल पोस्ट में डाल दी।
तीसरा मुकाबला भी रोचक अंदाज में खेला गया। महू एकेडमी और नेशनल क्लब महू के मध्य तेज खेल देखने को मिला। दोनों ही टीमें लगातार एक दूसरे के गोल पोस्ट पर हमले करती रही। लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। लेकिन 30वें मिनट में पराग ने बाए छोर से मिले पास पर सुंदर मैदानी गोल दाग कर महू एकेडमी को 1-0 से जीत दिलाई।
चौथा मुकाबला एस.एफ. बायज व इंदौर ब्ल्यूज के मध्य खेला गया, जिसमें एस.एफ. बायज की टीम हावी रही और 1-0 से जीत हासिल की। मैच का एक मात्र गोल 15वें आर्यन ने किया। इन्दौर ब्ल्यूज की टीम ने वापसी की काफी कोशिश की लेकिन वह असफल रही।
बुधवार को मैचों के दौरान पार्षद मृदुल अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर रमेश मूलचंदानी, संजय लुणावत, भारत मथुरावाला, केके गोयल, महेश दलोद्रा, जितेंद्र गर्ग, विष्णु बिंदल, अरविंद तिवारी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संजय विजयवर्गीय, मनोहर मस्ताना, अतुल अग्रवाल, रमेश खंडेलवाल, पवन सिंघल, पारस जैन, मुनेश सोनकर, जमना सिलावट, नारायण खरबड़ीकर, शेख हमीद ने किया।
गुरुवार 27 फरवरी को खेले जाऩे वाले चार मुकाबले
- यंग आदिवासी वि. यंग एस.एफ. बायज
- इन्दौर स्पोर्ट्स क्लब वि. आदिवासी एकेडमी
- स्पोर्टिंग यूनियन वि. डे बोर्डिंग महू
- राजमोहल्लाइलेवन वि. आनंद इलेवन