इंदौरधर्म-ज्योतिष

हंसेश्वर महादेव पर देर रात तक विभिन्नअनुष्ठान हुए, लगा रहा भक्तों का मेला

हंसेश्वर महादेव पर देर रात तक विभिन्नअनुष्ठान हुए, लगा रहा भक्तों का मेला

इंदौर, । महाशिवरात्रि के महापर्व पर बुधवार सुबह बड़ा एयरपोर्ट रोड, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर हंस पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में काशी विश्वनाथ एवं हंसेश्वर महादेश का नमक-चमक से महारुद्राभिषेक संपन्न हुआ। मठ के महंत पवनदास महाराज ने बताया कि प्रतिमाओं के पूजन, अभिषेक एवं श्रृंगार दर्शन के लिए सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। दोपहर में बाबा हंसदास द्वारा पूजित विश्वनाथ मंदिर में सभी विधान मंडल स्थापन यज्ञ, गणेश मातरिका पूजन के बाद श्रृंगार, महाआरती हुई। संध्या को हंसेश्वर महादेव का फूलों, सूखे मेवों एवं भांग से अर्धनारीश्वर के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया गया। मंदिर स्थित गौरी शंकर की अदभुत प्रतिमा का भी अभिषेक पूजन किया गया।

यहां है दुर्लभ प्रतिमा- इस प्रतिमा में शिवजी के साथ नंदी एवं पार्वतीजी के साथ शेर विराजमान है। शिवजी की गोद में गणेशजी एवं पार्वतीजी की गोद में कार्तिकेय बैठे हुए हैं। इस तरह की प्रतिमा अत्यंत दुर्लभ होकर दर्शनीय-पूजनीय मानी गई है। सुंदर कांड पाठ के बाद फलाहारी प्रसाद का वितरण भी किया गया। देर रात तक हजारों शिवभक्तों ने सभी अनुष्ठानों में भाग लेकर पुण्य लाभ उठाया। मंदिर पर आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा भी की गई, जिसे निहारने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!