आचार्य श्री राजेंद्रसूरी जैन आराधना भवन में होगा कार्यक्रम
66 वा जन्मदिवस एवं द्वितीय स्वर्गारोहण समारोह मनेगा
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:—
शोभायात्रा के साथ ही धर्मसभा, सम्मान एवं गुरु चरण पूजन के साथ मनेगा 66 वा जन्मदिवस एवं द्वितीय स्वर्गारोहण कार्यक्रम
इंदौर।श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेड़ी ट्रस्ट, श्री राजेन्द्र सूरी गुरु मंदिर एवं आराधना भवन एवं अ. भा. सौधर्म बृत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक श्रीसंघ की मेजबानी में तिलक स्थित साईनाथ कालोनी के गुरु श्री राजेंद्रसूरी जैन आराधना भवन ( छोटा मोहनखेड़ा तीर्थ ) में एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार 4 जून को दर्शनीय गुरु प्रतिमा विराजमान कर प्रतिमा का चरण-पूजन, सम्मान समारोह एवं रथयात्रा का आयोजन सुबह 8.30 बजे से किया जाएगा। गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सुबह 9.30 बजे धर्मसभा, सम्मान समारोह एवं गुरु पूजन होगा। कार्यक्रम सूत्रधार अभय बाफना एवं गोलू सकलेचा ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री चम्पालालजी वर्धन, श्री संतोष नाकोड़ा एवं कांतिलाल बम जी का नागरिक अभिनदंन किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम के गौरव मेघराज लोढ़ा, आनंदीलाल अम्बोर, संजय सर्राफ, जयसिंह जैन, केशरीमल जैन, अनूप कटारिया, अनिल मेहता, स्वप्निल कोठारी, अक्षय बम, दीपक भटेवरा, शैलेष अम्बोर विशेष रूप से उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार अशोक, अनूप स्वाति, ऋषभ, अनंत कटारिया परिवार हैं।
66 वा जन्मदिवस एवं द्वितीय स्वर्गारोहण समारोह मनेगा कार्यक्रम सूत्रधार गोलू सकलेचा ने बताया कि इस अवसर पर आचार्य देवेश श्रीमद विजय ऋषभचंद्र सुरीजी म.सा. का 66 वा जन्मदिवस एवं द्वितीय स्वर्गारोहण समारोह भी मनेगा। गुरु को याद कर सभी श्रावक-श्राविकाएं दर्शन-पूजन करने के साथ ही गुरुवर का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।