इंदौर

रॉंग साइड वाहन चलाने वालों को लौटाया, वाहन चालकों ने किया श्रमदान

यमराज जी ने कहा "शॉर्ट कट के चक्कर में, प्राण पड़ सकते है संकट में

यमराज ने कहा “शॉर्ट कट के चक्कर में, प्राण पड़ सकते है संकट में

रॉंग साइड वाहन चलाने वालों को लौटाया, वाहन चालकों ने किया श्रमदान

इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर  संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन  अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।


सहायक पुलिस आयुक्त  हिन्दू सिंह मुवेल, निरीक्षक सुश्री अमिता सिंह की उपस्थिति में पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक के पश्चात शेखर सेंट्रल, गीताभवन की तरफ से रॉंग साइड पलासिया चौराहा पर आने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान यमराज जी के द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों को नियमो का महत्व बताने के लिए श्रमदान करवाया गया। कई वाहन चालक यमराज जी को देख कर दूर से ही पलट गए। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के परिणामस्वरूप पलासिया से गीताभवन की ओर का यातायात सुचारू रूप से चल सका। मुहिम के दौरान सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी, एजुकेशन विंग की टीम सहित स्टाफ भी उपस्थिति रहा।नटराज थिएटर ग्रुप एण्ड फ़िल्म प्रोडक्शन की टीम से निष्ठा मौर्य, आयुष शर्मा( यमराज) आदि मौजूद रहे। आगे भी शहर के विभिन्न चौराहा, मॉल आदि क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!