सेंधवा; युवा उत्सव आपकी किताबों के साथ अन्य प्रतिभा उभारने का सशक्त मंच है- डॉ. सैनानी

-सेंधवा कॉलेज में तीन दिवसीय महाविद्यालयीन युवा उत्सव का शुभारंभ।
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में तीन दिवसीय महाविद्यालयीन युवा उत्सव का शुभारंभ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी, प्राचार्य डॉ जीएस वास्कले एवं डॉ एमएल अवाया की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर डॉ. सेनानी ने विद्यार्थियों से कहा की महाविद्यालय का यह युवा उत्सव आपकी किताबों के साथ अन्य प्रतिभा उभारने का सशक्त मंच है। इनमे 22 विधाएं के द्वारा आप अपना जौहर दिखा सकते हो। युवा उत्सव उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जारी केलेंडर के अनुसार किया जा रहा है। शुक्रवार को मेंहदी, रांगोली एवं व्यंग चित्रण (कार्टून) विधाओं में विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेंहदी में प्रथम खुश्बू वर्मा, द्वितीय रितु सेनानी एवं तृतीय राधा जाधव रही। रांगोली में प्रथम शिवानी राठौड़, द्वितीय प्रित कुशवाह एवं तृतीय भूरी सेनानी एवं हिमानी यादव रही। व्यंग चित्रण में प्रथम खुश्बू वर्मा, द्वितीय गंगोत्री वर्मा रही।

युवा उत्सव की इन विधाओं को डॉ संतोषी अलावा, डॉ यशोदा चौहान, डॉ संतरा चौहान, डॉ आरती कमेड़िया, डॉ संगीता परमार, प्रो प्रियंका यादव, डॉ वैशाली मौरे, प्रो रितु चौहान, प्रो मुस्कान भावसार, प्रो शिव बार्चे एंव डॉ कलीराम पाटिल ने संपन्न करवाया। तीन दिवसीय युवा उत्सव के प्रभारी प्रो अरुण सेनानी, सहप्रभारी डॉ चंदा यादव एंव सहसंयोजक जितेश्वर खरते है।