भोपाल

शक्ति ग्रुप ने रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में 1700 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा

सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से 7500 नौकरियां पैदा होंगी

शक्ति ग्रुप ने रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में 1700 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की

सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से 7500 नौकरियां पैदा होंगी

भोपाल, मध्य प्रदेश –सोलर पम्पस और मोटर्स के अग्रणी निर्माता और आपूर्तिकर्ता शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने आज मध्य प्रदेश में 1700 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण निवेश की घोषणा की। पीथमपुर में लगभग 64 हेक्टयर इंडस्ट्रियल लैंड पर होने जा रहे इस विस्तार में रिन्यूएबल एनर्जी सोलर वेफ़र से सोलर सेल, सोलर पंपिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पोनेंट्स के लिए अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित होंगी, जिससे प्रदेश में रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे। इन प्रोजेक्ट्स में प्रोडक्शन शुरू होने पर शक्ति पम्पस देश की पहली कंपनी होगी जिसके पास सोलर पम्पिंग इंडस्ट्री की सारी जरूरतें जैसे पम्पस, मोटर्स, सोलर पैनल, स्ट्रक्चर, वीएफ़डी, इन्वर्टर आदि बनाने की क्षमता होगी।

1982 में स्थापित शक्ति पंप्स की भारतीय बाजार में 40 से अधिक वर्षों की समृद्ध विरासत है। कंपनी घरेलू, कृषि, औद्योगिक, सौर और सीवेज पंप सहित पंपों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है, जो अलग – अलग जरूरतों को पूरा करती है। भारतीय सोलर पंप मार्केट में एक मान्यता प्राप्त लीडर, शक्ति पंप्स एनर्जी एफिशिएंसी और स्थिरता पर जोर देते हुए दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करता है। कंपनी ने लगातार मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और लाभप्रदता का प्रदर्शन किया है। शक्ति पंप्स, सोलर पम्पस के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) की पीएम कुसुम योजना का एक चैनल पार्टनर भी है, जो रिन्यूएबल एनर्जी सोलुशंस के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

यह रणनीतिक निवेश शक्ति समूह के अंतर्गत तीन अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा, जो सभी मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित हैं:

 

शक्ति एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड: यह कंपनी 1200 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के साथ वेफ़र से सोलर सेल के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसकी क्षमता 2 गीगा वॉट होगी. उद्यम से लगभग 4000 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने का अनुमान है।

 

शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड: ग्रुप इस इकाई में 250 करोड़ रुपयों का अतिरिक्त निवेश कर सोलर पंप, मोटर, वीएफडी (वैरिएबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव), इनवर्टर, संरचनाओं और अन्य संबंधित घटकों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिस से अनुमानित 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा.

 

शक्ति ईवी मोबिलिटी लिमिटेड: यह नया उद्यम इलेक्ट्रिक व्हीकल मोटर, कंट्रोलर और चार्जर के निर्माण में विशेषज्ञता हासिल करेगा, जिसमें करीब 2 लाख यूनिट्स प्रतिवर्ष बनाई जा सकें

गी। लगभग 250 करोड़ रुपये के निश्चित पूंजी निवेश की योजना बनाई गई है, जिससे लगभग 1000 नौकरियां पैदा होंगी।

शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष श्री दिनेश पाटीदार ने कहा, “यह महत्वपूर्ण निवेश मध्य प्रदेश और इसके विकास पथ के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हमें राज्य की अपार संभावनाओं और इसके अनुकूल कारोबारी माहौल पर विश्वास है। यह विस्तार रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्रों में हमारी स्थिति को मजबूत करने के साथ साथ, पर्याप्त रोजगार के अवसर पैदा करके क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।”

शक्ति पंप्स की मध्य प्रदेश में मजबूत उपस्थिति है, जिसमें 2500 से अधिक लोग कार्यरत हैं और 04 प्लांट्स संचालित कर रहे हैं। शक्ति समूह ने पहले ही 500 करोड़ रुपये से अधिक का निश्चित पूंजी निवेश किया है। समूह ने 1200 से अधिक प्रकार के पंप, मोटर और कंट्रोलर का स्वदेशी रूप से विकास किया है, जो इनोवेशन और स्थानीय विशेषज्ञता पर इसके फोकस को दर्शाता है। भारत के अलावा, शक्ति समूह की यूएई और युएसए जैसे देशों में अपनी कंपनीज़ हैं और 100 से अधिक देशों के निर्यात से इसे अंतरराष्ट्रीय कम्पनी का दर्जा हासिल है। पिछले दिनों कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 16,000 करोड़ रुपये तक पहुँच गया था, जो कंपनी में निवेशकों का भरोसा दर्शाता है।

पाटीदार ने कहा, “हम रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि ये हमारी विकास की कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये नई सुविधाएँ अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठाएंगी और उच्चतम गुणवत्ता मानकों का पालन करेंगी, जिससे पंपिंग सॉल्यूशन और अब इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पोनेंट्स के एक विश्वसनीय और भरोसेमंद प्रदाता के रूप में हमारी प्रतिष्ठा और मजबूत होगी। ये प्रोजेक्ट्स भारत सरकार की पीएम कुसुम योजना एवं पीएम सूर्य घर योजना के लिए महत्वपूर्ण हे बल्कि देश के अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने एवं आम नागरिकों को बिजली के बिल के भार से मुक्ति दिलाने में सहायक होंगे।

धार जिले में नए संयंत्र शक्ति पंप्स की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगे और कंपनी को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सौर ऊर्जा समाधानों और इलेक्ट्रिक वाहन घटकों की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम बनाएंगे। कंपनी का अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करना, साथ ही पंप और मोटर उद्योग में इसका व्यापक अनुभव, इन क्षेत्रों में उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए इसे अच्छी स्थिति में रखता है।

श्री पाटीदार ने आगे कहा, “हम मध्य प्रदेश सरकार के निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए उनके बहुत आभारी हैं। उनकी सक्रिय नीतियों और निवेशक-अनुकूल वातावरण ने इस निवेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम माननीय मुख्यमंत्री और पूरे सरकारी तंत्र को मध्य प्रदेश को पसंदीदा राज्य बनाने के उनके दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!