खंडवा। मिट्टी पर लगाया प्रतिबंध रोजी रोटी का संकट गहराया, प्रजापति समाज ने कलेक्टर से लगाई गुहार

खंडवा। ( मुश्ताक मंसूरी) मिट्टी पर प्रतिबंध लग जाने के विरोध मे ग्राम गान्धवा का प्रजापति समाज मंगलवार जन सुनवाई पहुँचा और कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा की हम ग्राम गांधवा,के निवासी प्रजापति समाज के लोग वर्षों से इट मटके बनाने का कार्य कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण जैसे तैसे करते चले आ रहे है।
हमारा व्यवसाय बारिश के पश्चात शुरू हुआ है. जो कि माह नवंबर से जून माह तक मिटटी की व्यवस्था कर इंट बनाकर विक्रय करने का कार्य विगत 50 वर्षों से अधिक समय से करते चले आ रहे है। इसके अलावा हमारा अन्य कोई काम धंधा नहीं है। विगत , 1 माह से संबंधित पटवारी ,कोटवार व अन्य अधिकारीयों द्वारा ईंट बनाने हेतु मिटटी लाने व खुदाई करने से आपत्ति ली जा रही है. तथा हम पर प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिये धौस धमकी दी जा रही है, जबकि हमारे द्वारा अन्यत्र भूमियों से पड़त की मिटटी लाकर ईट बनाने का • कार्य करते है, किन्तु निरंतर रूप से संबंधित पटवारी , कोटवार द्वारा आपत्ति हैं.। तथा हमारे वाहनों को रोका जा रहा है जबकि हमारे पास ग्राम पंचायत गांचवा जिला खंडवा को मिटटी को लेकर अपनी परेशानीयों से भी अवगत कराया गया है, तथा ग्राम सरपंच द्वारा प्रजापति समाज को अपना व्यवसाय सुचारू रूप से संचालन हेतु परेशानीयों का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है।
लेकिन गाँव के पटवारी द्वारा निरंतर रूप से मिटटी लाने ले जाने से रोका गया तो हम समस्त प्रजापति समाज पर भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी, तथा विकाल समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने इनकी समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।