
नेत्रदान, त्वचा दान एवं सम्पूर्ण देहदान
इंदौर। श्रीमती उषा देवी भंडारी ( माताजी श्री विनोद जी भंडारी श्री अरविंदो हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की माताजी) एवं दवा व्यवसाय अमित चेलावत* का सुबह खेल प्रशाल में बैडमिंटन खेलते वक्त निधन हो गया था।
श्रीमती उषा देवी भंडारी का आंखदान शंकरा आई हॉस्पिटल एंव सम्पूर्ण देहदान अरविंदो मेडिकल कॉलेज मे सम्पन्न हुआ !!
अमित चेलावत का नेत्रदान शंकरा आई हॉस्पिटल एवं त्वचा दान चोइथराम स्किन बैंक के सहयोग से संपन्न हुआ
समन्वय सेवा~ आदरणीय डॉक्टर विनोद भंडारी अनिल राका, पारस हरिया एवं हुमड जैन समाज के
रजनीकांत गाँधी द्वारा प्राप्त हुई!तकनीकी सेवा~ जीतू बगानी, अनिल गोरे, जयवंत निकम एवं कुलदीप ठाकुर द्वारा प्राप्त हुईं