
शहर में पहली बार मुकेश के सौ से अधिक रंग समेटे आयोजन – शताब्दियों के लिए …मुकेश
मुकेश साहब के सौ से अधिक सुपरहिट गानों से उन्हें स्वरांजलि देंगे गायक आलोक बाजपेयी
इंदौरी। अमर गायक मुकेश साहब की जन्म शताब्दी भले ही हो गई हो उनके गीत और आवाज़ आज भी भारतीय जनमानस में रचे बसे हैं। उनकी आवाज़ का के दर्द और सहज सरल अदायगी के कारण उनके गीतों का असर कालातीत हो गया है। आम भारतीय उनकी आवाज़ से राहत पाता है। इसीलिए हम मानते हैं कि उनकी आवाज़ कई शताब्दियों के लिए है। इसीलिए उनके सौ से अधिक गानों के माध्यम से उन्हें स्वरांजलि देने के अभिनव कार्यक्रम का शीर्षक हमने ‘शताब्दियों के लिए …मुकेश’ रखा है।
यह बात गायक एवं बाँसुरी वादक आलोक बाजपेयी ने कही। वे महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर, यानी मंगलवार 25 फ़रवरी को शाम साढ़े छह बजे से गाँधी हॉल परिसर स्थित अभिनव कला समाज सभागार में मुकेश साहब की गायकी के सौ से अधिक रंग प्रस्तुत करेंगे। मुकेश जी के इन गीतों में उनके सभी मूड़्स के गाने शामिल होंगे। मुकेश के शताधिक गीतों को लगभग अनवरत संगीत के माध्यम से पिरोने का मुश्किल काम करेंगे वरिष्ठ एवं अनुभवी कीबोर्ड वादक श्री दीपेश जैन। भारत रत्न लता मंगेशकर जी की शुरुआती दौर की आवाज़ की शानदार बानगी प्रस्तुत करने वाली गायिका सुश्री निहाली चौहान युगल गीतों में साथ देंगी।कार्यक्रम के मुख्य स्वर श्री आलोक बाजपेयी ने बताया कि यदि गीतों के हिट और कालजयी होने का प्रतिशत देखें तो मुकेश जी के पूरे विश्व के शीर्षस्थ गायकों में अग्रणी है। उन्होंने अपने छोटे से जीवन में आज के गायकों की तुलना में बहुत कम गीत गाए, लेकिन जो गीत गाए वो संगीत प्रेमियों के सीधे दिल में बसे हुए हैं। वर्तमान दौर के किसी गायक के सौ गीतों के चयन में गायक और वादन टीम को शायद बहुत से नए गीत तैयार करने पड़ें लेकिन मुकेश जी के सौ से अधिक गीत चुनने में उलटे किसे रखें किसे भारी दिल से छोड़ें, यह मेहनत करनी पड़ी। शताधिक गीतों के चयन के बाद भी मुकेश जी के इतने सुपरहिट गीत शेष हैं कि इस ‘शताब्दियों के लिए मुकेश’ कार्यक्रम का दूसरा भाग भी आयोजित किया जाएगा।
अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया कि समाज द्वारा श्री हरेराम फ़िल्म्स के सहभाग से आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि बतौर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सत्यनारायण पटेल, समाजसेवी श्री अनमोल तिवारी, मोयरा सरिया के निदेशक संदीप जैन एवं उद्योगपति कैलाश बिदासरिया एवं समाजसेवी पं. योगेंद्र महंत शामिल होंगे।