
वर्धन के दो गोलों की बदौलत राज मोहल्ला इन्दौर ने किया बड़ा उलटफेर
साईधाम युनाइटेड, यूथ क्लब व आदिवासी एकेडमी भी जीते
अ.भा. मोयरा गोल्ड कप फुटबाल स्पर्धा
इन्दौर । सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन की स्मृति में 30वीं अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबाल स्पर्धा में रोमांचक फुटबॉल की दावत देखने को मिल रही है और दूसरे ही दिन बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला, जब राजमोहल्ला इलेवन ने वर्धन सेंगर के दो गोलों की बदौलत प्रदेश की सशक्त टीमों में से एक यंग ब्रदर्स महू को आसानी से 4-0 से पराजित कर स्पर्धा में जोरदार आगाज किया। अन्य मुकाबलों में साईधाम यूनाइटेड महू, यूथ क्लब इन्दौर व आदिवासी एकेडमी ने भी रोचक जीत दर्ज की।
स्पर्धा सयोजक भारत मथुरावाला ने बताया कि नेहरू स्टेडियम मैदान पर मोयरा सरिया, खेल एवं युवक कल्याण विभाग म.प्र. एवं इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा प्रायोजित इस स्पर्धा के दूसरे दिन का अंतिम मुकाबला इन्दौर के राजमोहल्ला क्लब और महू के यंग ब्रदर्स के मध्य खेला गया। धाकड़ टीम यंग ब्रदर्स महू इस मुकाबले की फेवरेट मानी जा रही थी, लेकिन राजमोहल्ला के लिए 17वें मिनट में वर्धन सेंगर ने गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। एक गोल से पिछड़ने के बाद यंग ब्रदर्स महू ने जोरदार पटलवार किया, लेकिन पहले हॉफ में राजमोहल्ला की रक्षा पंक्ति ने जोरदार खेल दिखाया और कोई गोल नहीं होने दिया। दूसरे हॉफ में भी गोल करने की कोशिश में यंग ब्रदर्स महू ने बड़ी गलतियां कर दी और राजमोहल्ला को एक के बाद एक तीन गोल करने के मौके दे दिए और दबाव में यंग ब्रदर्स महू की टीम 4 गोल के अंतर से मात खा बैठी। वर्धन सेंगर के दो गोलों के अलावा राजमोहल्ला की ओर से लक्की शर्मा व अनिकेत ने भी एक-एक सुंदर मैदानी गोल दागा।
वहीं आज खेले गए एक अन्य मुकाबले में साईधाम युनाइटेड महू ने डायमंड क्लब महू को 1-0 से पराजित किया। साईधाम युनाइटेड के लिए एक मात्र गोल 24वें मिनट में ऑस्कर ने किया। ऑस्कर ने डी में डायमंड क्लब की रक्षा पंक्ती को भेद कर डी में प्रवेश किया और शानदार गोल कर टीम को जीत दिला दी। वहीं यूथ क्लब इन्दौर के समक्ष नयापुरा इलेवन की चुनौती थी, जिसमें यूथ क्लब ने 1-0 से जीत हासिल की। यूथ क्लब के लिए अथर्व के 50वें मिनट में किए एक मात्र गोल किया। उन्होंने नयापुरा इलेवन के तीन खिलाडियों को छकाकर डी में प्रवेश किया और फिर गोलकीपर को भी चकमा देते हुए गेंद क गोलपोस्ट में डालकर टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले खेले गए दिन के पहले मुकाबले में शहर की मजबूत टीम आदिवासी एकेडमी ने दूसरी पल्टन टीम को 1-0 से पराजित कर स्पर्धा में उम्दा आगाज किया। आदिवासी एकेडमी के लिए एक मात्र गोल 10वें मिनट में दीपक खोकर ने किया।
सोमवार को मुकाबलों के दौरान भाजपा नगर महामंत्री श्रीमती सविता अखंड, हॉकी इन्दौर के सचिव किशोर शुक्ला, पूर्व हॉकी खिलाड़ी गुलाम साबिर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर रमेश मूलचंदानी, संजय लुणावत, भारत मथुरावाला, रविंद्र राठी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत मोहन कप्तान, रमेश खंडेलवाल, पवन सिंघल, अतुल अग्रवाल, अशोक जैन, संजय कोठारी, मनोज काला संजय विजयवर्गीय, अज्जू बड़जात्या, महेश पाटीदार, शरद गोयल, नितिन सिलावट, हनी ख़ान, अनोखी सिलावट, मनोहर मस्ताना, शंकर रामचंदानी, मनीष सोनकर, अनोखी सोनकर, जमना सिलावट, नारायण खरबड़ीकर, शेख हमीद ने किया।
मंगलवार 25 फरवरी को खेले जाऩे वाले चार मुकाबले1.यंग एसएफ बॉयज वि. लीडर्स क्लब,2. ग्रास रूट इन्दौर वि. डे बोर्डिंग महू, 3. सेवन स्ट्राइकर महू वि. मालवा युनाइडेट इन्दौर, 4. ताज फुटबॉल क्लब महू वि. आनंद इलेवन इन्दौर