धर्म-ज्योतिष
वैष्णवमनि स्वामि जगदगुरु नारायणाचार्य महराज द्वारा कथावाचक रूपकृष्ण शास्त्री का सम्मान

वैष्णवमनि स्वामि जगदगुरु नारायणाचार्य महराज द्वारा कथावाचक रूपकृष्ण शास्त्री का सम्मान
इंदौर। प्रसिद्ध कथावाचक राष्ट्रीय संत रूपकृष्ण शास्त्री का बिहार के कैमूर जिले में वैष्णवमनि स्वामि जगदगुरु नारायणाचार्य महराज जी द्वारा सम्मान किया गया।
शिवमहापुराण और भागवत कथाओं के दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दों को सहजता से जन जन तक पहुचाने और सनातन धर्म के प्रचार पसार में उनके योगदान के लिए वैष्णवमनि स्वामि जगदगुरु नारायणाचार्य महराज जी ने सम्मान किया। चित्र उसी अवसर का।