खेतिया; लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मारी टक्कर पेट पर से निकला वाहन बच्चे की हुई मौत

खेतिया से राजेश नाहर। पुलिस थाना खेतिया के अंतर्गत खेतिया पाटी रोड पर बायगोर के निकट बायगोर से खेतिया की ओर आते हुए महिंद्रा पिकअप ने सड़क किनारे 5 वर्षीय रोहित पिता,,लालसिह,,निवासी बायगौर को टक्कर मार दी। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। खेतिया अस्पताल से बच्चे की गम्भीर हालत होने पर रेफर किया। परिजन निकट महाराष्ट्र के शहादा लेकर पहुंचे। जहां बालक रोहित की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ग्रामीणों के साथ वाहन को पकड़कर पुलिस थाने खेतिया लाई। वर्तमान में त्योहारों का और होली मेलों का समय है। दुर्घटना में मासूम की मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। टीआई सुनीता मण्डलोई ने बताया कि घायल अवस्था मे बालक को अस्पताल लाये थे। जहां हालत गम्भीर होने से बाहर रेफर किया। परिजन उसे शहादा लेकर गए। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर वाहन चालक व वाहन को हिरासत में लिया है।
