खेल जगतब्रेकिंग न्यूज़

यंग आदिवासी की जीत में जेस्टन चमके 

नेशनल क्लब महू ने टाईब्रेकर में राईजिंग स्टार महू को हराया

यंग आदिवासी की जीत में जेस्टन चमके 
नेशनल क्लब महू ने टाईब्रेकर में राईजिंग स्टार महू को हराया
  अ.भा. मोयरा गोल्ड कप फुटबाल स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ  

इन्दौर ।  जेस्टन के दो गोलों की बदौलत यंग आदिवासी क्लब ने खजराना युनाईटेड को 3-1 से पराजित कर सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन की स्मृति में 30 वीं अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबाल स्पर्धा में जोरदार आगाज किया।  दूसरे मैच के मुकाबले में नेशनल क्लब महू ने राईजिंग स्टार महू को टाईब्रेकर में 3-2 से पराजित कर अपने जीत के अभियान की शुरुआत की।

स्पर्धा सयोजक भारत मथुरावाला ने बताया कि नेहरू स्टेडियम मैदान पर मोयरा सरिया, खेल एवं युवक कल्याण विभाग म.प्र. एवं इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा प्रायोजित इस स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ रविवार को इंदौर के प्रथम नागरिक महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह ने की। अतिथि द्वय को स्मृति चिन्ह रमेश मूलचंदानी, संजय लुणावत, भारत मथुरावाला ने दिए। विशेष अतिथि एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, मनीष मामा, पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार व मोयरा सरिया के श्री अखिल थे। अतिथियों का स्वागत मोहन कप्तान, अतुल अग्रवाल, संजय विजयवर्गीय, रमेश खंडेलवाल, रविंद्र राठी, अज्जू बड़जात्या, महेश पाटीदार, पवन सिंघल, शरद गोयल, सुनील जॉली, अबीर जॉली, मनोहर मस्ताना, शंकर रामचंदानी, मनीष सोनकर, अनोखी सोनकर, अनोखी सिलावट, जमना सिलावट, नारायण खरबड़ीकर, शेख हमीद ने किया।

स्पर्धा के पहले चरण के पहले मुकाबले में यंग आदिवासी के सामने खजराना युनाइटेड की चुनौती थी। खजराना के लिए अली खान ने 15वें मिनट में गोल कर जोरदार शुरुआत की और टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रह सकी और 20वें मिनट में यंग आदिवासी के लिए जेस्टन ने गोलकर स्कोर बराबर कर दिया। अभी पांच मिनट और हुए ही थे कि जेस्टन ने अपनी मैदानी कलाबाजी फिर दिखाई और खजराना युनाइटेड के गोल पोस्ट पर जोरदार प्रहार कर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी। हॉफ टाइम तक यहीं स्कोर रहा। दूसरे हॉफ में भी यंग आदिवासी का दबदबा रहा और 50वें मिनट में जगदीश ने सुंदर मैदानी गोल कर टीम को 3-1 से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वहीं दूसरा मुकाबला महू की दोनों टीमों के मध्य था। राईजिंग स्टार महू के सामने नेशनल क्लब महू की चुनौती थी। दोनों ही टीमें निर्धारित समय में एक भी मैदानी गोल नहीं कर सकी, जिसके कारण टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। जिसमें नेशनल क्लब महू ने राईजिंग स्टार महू को 3-2 से पराजित किया।

सोमवार 24 फरवरी को खेले जाऩे वाले चार मुकाबले
1. आदिवासी एकेडमी वि. दूसरी पल्टन
2. नयापुरा इलेवन वि. यूथ फुटबॉल क्लब
3. साईधाम युनाइटेड महू वि. डायमंड फुटबॉल क्लब महू
4. यंग ब्रदर्स महू वि. राजमोहल्ला इन्दौर

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!