विविध

ज्योतिष कार्यालय का शुभारंभ नेता या मंत्री से नहीं पुंगनूर-कपिला गाय के सानिध्य में.

तांडव आरती के लिए विश्व प्रसिद्ध पं. विश्वजीत शर्मा का अनूठा कदम

ज्योतिष कार्यालय का शुभारंभ नेता या मंत्री से नहीं पुंगनूर-कपिला गाय के सानिध्य में…!

तांडव आरती के लिए विश्व प्रसिद्ध पं. विश्वजीत शर्मा का अनूठा कदम

इंदौर । परदेशीपुरा स्थित गेंदेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी और अपनी तांडव आरती की प्रस्तुतियों के लिए प्रख्यात पं. विश्वजीत शर्मा ने सुभाष नगर में अपने ज्योतिष कार्यालय का शुभारंभ किसी नेता, अभिनेता या मंत्री से कराने के बजाय कपिला गाय के सानिध्य में कराया।

समाजसेवी राजू अग्रवाल राधे-राधे ने बताया कि कपिला-पुंगनूर गाय में 33 कोटि देवताओं का वास माना गया है। इसी गाय के दूध से तिरुपति में बालाजी मंदिर एवं भगवान का अभिषेक होता है। पं. शर्मा की मान्यता है कि इस तरह की पहल सभी सनातनियों को करना चाहिए। परिवार में होने वाले सभी मांगलिक प्रसंगो में कपिला या पुंगनूर, किसी नस्ल भी गौ माता की मौजूदगी से हमारा अनुष्ठान एवं प्रयोजन ज्यादा सार्थक एवं फलीभूत होगा। उनके द्वारा स्थापित ज्योतिष कार्यालय में सनातन धर्म से जुड़ी सभी तरह की सेवाएं वास्तु महिमा, मुहूर्त, कर्मकांड जैसी समस्याओं पर जरूरतमंद लोगों का मार्गदर्शन होगा। इससे प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग गौशाला के निर्माण, मृत गायों के विधि-विधान से अंतिम संस्कार एवं बुजुर्ग तथा बीमार गायों के उपचार में किया जाएगा। पं. शर्मा विश्वव्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, उन्हें तांडव आरती के लिए दादा साहब फालके गौरव अवार्ड भी मिल चुका है।

 

*

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!