इंदौरधर्म-ज्योतिष

अग्रसेन महासभा कराएगी जरूरतमंद युगल का विवाह-सभी रस्में करेगी

सभी रस्में संपन्न होगी दिन की रोशनी में

अग्रसेन महासभा कराएगी जरूरतमंद युगल का विवाह-सभी रस्में संपन्न होगी दिन की रोशनी मेंसभी रस्में संपन्न होगी दिन की रोशनी में

इंदौर,। श्री अग्रसेन महासभा की मेजबानी में रविवार, 23 फरवरी को बायपास स्थित महासभा के मांगलिक भवन पर एकल विवाह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाजबंधु राजेंद्र अग्रवाल के बेटे पवन का शुभ विवाह स्व. राकेश वाजपेई की बेटी रिद्धि के साथ दिन की रोशनी में होगा।

महासभा के अध्यक्ष सीए एस.एन. गोयल, महामंत्री ओमप्रकाश अग्रवाल कोल एवं संयोजक कैलाश नारायण बंसल ने बताया कि विवाह की सभी रस्में दोपहर 12 से 2 बजे के बीच मांगलिक भवन पर संपन्न होंगी। इसके पूर्व सुबह माता पूजन, गणेश पूजन एवं हल्दी आदि की रस्में दूल्हे-दुल्हन के परिवार में होगी। आशीर्वाद समारोह में शहर के गणमान्य एवं विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। महासभा द्वारा प्रतिवर्ष जरूरतमंद युगलों के एकल विवाह की योजना प्रारंभ की गई है। फिजूल खर्ची एवं अन्य कुरीतियों के उन्मूलन की दिशा में ऐसे आयोजन समाज को नया संदेश देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!