इंदौर

दिन दहाडे सूने घर में चोरी करने वाले 02 आरोपी, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में

आरोपियों के कब्जे से सोने व चाँदी के आभूषण तथा नगदी सहित करीब करीब 06 लाख रुपये कीमत का माल किया बरामद

दिन दहाडे सूने घर में चोरी करने वाले 02 आरोपी, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में

आरोपियों के कब्जे से सोने व चाँदी के आभूषण तथा नगदी सहित करीब करीब 06 लाख रुपये कीमत का माल किया बरामद

इंदौर– शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02  अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर  आदित्य पटले के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजय नगर द्वारा चोरी की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों के कब्जे से करीब 06 लाख रुपये कीमती के सोने व चाँदी के आभूषण तथा नगदी सहित माल को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई हैं।

पुलिस कार्यवाही-  घटना पर विजय नगर पुलिस द्वारा अपराध धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विजय नगर पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही फुटेजों के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान करते आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ गजनी फरकरे निवासी 214 रामकृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर एवं कृष्णाराम निवासी पटेल नगर खजराना इंदौर का होना पता चला।

आरोपी की पतारसी एवं चोरी गया मश्रुका बरामद करने हेतु पुलिस टीम को गठित किया गया उक्त पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपी दीपक उर्फ गजनी एवं कृष्णाराम को गिरफ्तार किया गया एवं दोनों आरोपियों के कब्जे से अपराध सदर का सम्पूर्ण मश्रुका कीमती करीब 06 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण व नगदी रुपये का बरामद किया गया। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

तरीका बारदात-शातिर अपराधी सूने घरों की रैकी करके मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, ऐसे ही फरियादिया का सूना घर देख चोरी की घटना की थी।

पुलिस टीम -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय नगर चन्द्रकांत पटेल के नेतृत्व में सउनि राजवीर सिंह मावई, सउनि किशोर खेड़कर, सउनि भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. राकेश मावी, आर. लोकेन्द्र सिंह खींची, आर. कपिल सोनानिया, आर. योगेन्द्र सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!