4 दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाले बेहतरीन कलाकार राजकुमार की 26वीं पुण्यतिथि आज

बॉलीवुड
4 दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाले बेहतरीन कलाकार राजकुमार की 26वीं पुण्यतिथि है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग, आवाज और शाही अंदाज के लिए जाने वाले एक्टर ने बॉलीवुड की 70 फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें उनकी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के लिए आज भी याद किया जाता है। राजकुमार अक्सर अपनी फिल्मों में शाही अंदाज में नजर आते थे और ये अंदाज उन पर जंचता भी था।
राजकुमार का जन्म एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था और सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़कर वो एक्टर बने थे। वो इतने बेबाक थे कि गोविंदा ने जो शर्ट उन्हें गिफ्ट की थी उसे कटवाकर उन्होंने रुमाल बनवा लिया था। किसी भी एक्टर से मजाक करना हो या किसी का मजाक उड़ाना, राजकुमार बिना संकोच किए कर दिया करते थे। ये महान एक्टर जीया शान से पर आखिरी समय इनकी अंतिम यात्रा ऐसे निकली कि किसी को भनक तक नहीं लगी।
राजकुमार को अंतिम वक्त गले का कैंसर हो गया था जिस वजह से अपनी आवाज के लिए जाने जाने वाले एक्टर राजकुमार की आवाज चली गई। राजकुमार ने 3 जुलाई 1995 को आखिरी सांस ली और उनके अंतिम संस्कार के बाद ही मीडिया और उनके फैंस को उनके मरने की सूचना दी गई।