सेंधवा किले अंदर शराब पीने के लिए रूपये मांगे, नहीं देने पर मारपीट की, केस दर्ज, दो गिरफ्तार

शहर थाना पुलिस की कार्रवाई शराब के लिए अवैध वसूली करने वाले दो आदतन आरोपी गिरफ्तार
सेंधवा। शहर थाना पुलिस ने शराब के लिए अवैध वसूली करने वाले दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने फरियादी से सेंधवा किले अंदर शराब पीने के लिए रूपये की मांग की। रूपये नहीं देने पर मारपीट कर गाली गलौज की।
शहर थाना टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि सोमवार सुबह फरियादी ने शहर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी काशी सोनोने और सक्षम वर्मा ने उससे किले के अंदर शराब पीने के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने शहर थाने पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी काशी पिता छोटू सोनोने (20) निवासी शास्त्री कॉलोनी सेंधवा और सक्षम सुनील वर्मा (19) निवासी जोगवाडा रोड सेंधवा को सोमवार को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
आदतन अपराधी है- टीआई बिसेन ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी काशी के खिलाफ शहर थाने पर पूर्व में मारपीट और अवैध वसूली के एक-एक अपराध और सक्षम वर्मा के मिला एफ मारपीट का एक अपराध दर्ज है।