विविध
पोलोग्राउंड में ध्वजारोहण, जिम, गार्डन का शुभारंभ आज

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोलोग्राउंड इंदौर स्थित मुख्यालय में 15 अगस्त सुबह 9 बजे प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद प्रबंध निदेशक का उद्बोधन होगा। मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि इस अवसर पर 155 कार्मिकों को पुरस्कृत किया जाएगा। विशेष उपलब्धि वालों को रजत पदक दिए जाएंगे। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि इसके बाद मुख्यालय में तैयार की गई जिम एवं सर्वसुविधायुक्त गार्डन का भी शुभारंभ किया जाएगा।