बड़वानीमुख्य खबरे
सांसद ने धार्मिक स्थल पर प्रारंभ की स्वच्छता की पहल

बड़वानी। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर खरगोन – बड़वानी लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने आज कसरावद बसाहट पर स्थित मोजेश्वर मंदिर में सफाई अभियान की शुरुआत की। साथ ही सामूहिक श्रमदान के तहत जहां संपूर्ण कचरे का निष्पादन किया, वहीं मोजेश्वर मंदिर परिसर में जन सहयोग से सफाई का कार्य किया गया है,
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल नयन इंगले, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री जगदीश धनगर सहित सर्वश्री मिथुन यादव, सचिन चौहान, श्रीराम यादव, भूपेन्द्र जाट सहित मंहत उपस्स्थित थे । इसी प्रकार का अभियान सम्पूर्ण चलाया गया है।