
कुंभ को फालतू कहने वाले लालू है असली फालतू
आस्था का अपमान करने वालों को देश से निकालना चाहिए
इंदौर। सांसद प्रतिनिधि डॉ. संतोष वाधवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कुंभ को फालतू खाने वाले लालू प्रसाद यादव सही मायने में असली फालतू है इस प्रकार के बयान देकर हिंदू सनातन धर्म का अपमान करने वाले लोगों को देश से निकाल देना चाहिए। यह आस्था का अपमानहै।