बड़वानी
बड़वानी कलेक्टर ने समय सीमा बैठक के दौरान की शासकीय योजनाओं की समीक्षा, समय सीमा में निराकरण नही करने वाले अधिकारियो को शोकाज नोटिस एवं वेतन रोकने के भी निर्देश

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने सोमवार को समय सीमा बैठक के दौरान विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की विभाग वार समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाईन के दर्ज प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण किया जाए । समय सीमा में निराकरण नही करने वाले अधिकारियो को शोकाज नोटिस एवं वेतन रोकने के भी निर्देश दिये है।
समय-समय बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने भगोरिया के दौरान लगने वाले हाट-बाजारो में दुकानो को व्यवस्थित रूप से लगाने के लिये चुने की लाईन डालना, साफ-सफाई, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य टीम की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें । विद्युत विभाग द्वारा हाट-बाजार में लगने वाले लाईट के तारो का विशेष ध्यान रखे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि हो। यातायात व्यवस्था के लिये पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये।
बैठक में दिए गए अन्य निर्देश
. प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासो को एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिये ।
- शासकीय एवं निजी चिकित्सालयो में फायर फाईटर की एनओसी अनिवार्य रूप से लेना होगा।
- सभी शासकीय भवनो को राजस्व रेकार्ड में दर्ज करना अनिवार्य है।
- जिले में मीजल्स के टीके लगने के लिये छूटे बच्चो की मानीटरिंग कर सभी बच्चो को मीजल्स के टीके लगाये जाए।
- प्रत्येक एनआरसी केन्द्रो पर लडडू का वितरण करना सुनिश्चित करें ।
- खाद्य विभाग समस्त उचित मूल्य की दुकानो से खाद्यान्न वितरण, पात्र सभी लोगो को समय पर करें।
- समस्त तहसीलदार खाता-खसरा के प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण करें ।
- संबल योजना के हितग्राहियो के आवेदनो का परीक्षण कर उनका निराकरण करने के निर्देश दिये ।