धोबडिया तालाब परिसर बडवानी में चलाया गया स्वच्छता अभियान

बड़वानी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिविसेप्रा श्री आनंद कुमार तिवारी की पहल पर धोबडिया तालाब परिसर बड़वानी में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत तालाब परिसर के आस-पास पालीथीन, अपशिष्ट पदार्थ, झाड़ियो व गंदगी को साफ किया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री आंनद कुमार तिवारी द्वारा आम नागरिक से अपील की गई कि स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए उनके स्वच्छ भारत के अभियान अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है अभियान आगामी दिवस में जारी रहेगा।
इस अभियान में विशेष न्यायाधीश मो. रईस खान, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश तृतीय जिला न्यायाधीश श्रीमती संध्या मनोज श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री कैलाश प्रसाद मरकाम, सचिव श्री मानवेन्द्र पवार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बड़वानी, द्वितीय अपर जिला न्यााधीश डॉ श्रीमती सारिका गिरी शर्मा, मुख्य न्यायिक मजि. श्रीमती सीता कन्नौजे. न्यायिक मजि, प्रथम श्रेणी श्री विनय जैन, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री पी.के मुकाती, श्री सोहनलाल पाटीदार, एवं समस्त अधिवक्तागण जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप मुझाल्दा, प्रशासनिक अधिकारी श्री एच.पी. पाण्डेय, सी.एम.ओ. नगर पालिका श्री कुशलसिंह डोडवे पैरालीगल वालेंटियर, श्रीमती शैली सोलंकी, श्रीमती नाजिया खॉन, श्रीमती अनिता चोयल, श्री सालकराम साल्वे, न्यायालयीन स्टॉप, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्टॉफ, नगर पालिका सफाई कर्मी आदि उपस्थित रहे।