इंदौरधर्म-ज्योतिष

मुनिश्री आदित्य सागर के मंगल प्रवेश जुलूस में अंजनि नगर में उमड़ा समाजबंधुओ का सैलाब

अंजनि नगर में मुनिश्री आदित्य सागर म.सा. के ससंघ मंगल प्रवेश पर नाचते श्रद्धालु

मुनिश्री आदित्य सागर के मंगल प्रवेश जुलूस में अंजनि नगर में उमड़ा समाजबंधुओ का सैलाब

बड़ा गणपति से मांगलिक भवन तक आठ बैंड-बाजो सहित निकला जुलूस

इंदौर । आचार्यश्री विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य, श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर म.सा. की बड़ा गणपति चौराहे से एयरपोर्ट रोड स्थित अंजनि नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के तत्वावधान में चंद्रप्रभु मांगलिक भवन तक ससंघ भव्य अगवानी की गई।
मुनिश्री को बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों की मंगल ध्वनि के बीच लीड्स जैन समाज अंबिकापुरी, अशोक नगर, हाईलिंक एवं नरीमन सिटी, खरोआ जैन समाज, नेमीनाथ दिगंबर जैन पंच बालयति मंदिर अंजनि नगर एवं समर्पण ग्रुप की सहभागिता में चल समारोह के रूप में विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंचों से पुष्प वर्षा, भजनों पर नाचते-गाते समाजबंधुओं द्वारा मंदिर तक लाया गया। दिगंबर जैन सामाजिक संसद की ओर से सुशील पंड्या, राजेंद्र सोनी, हंसमुख गांधी, अमित कासलीवाल, कमलेश कासलीवाल के अलावा भोपाल, कोटा, अशोकनगर, भीलवाड़ा, जयपुर आदि शहरों के समाजबंधुओ ने परंपरागत तरीकों से मुनिश संघ की अगवानी की। अंजनि नगर जैन समाज ने 108 थालियां सजाकर अमृत जल से मुनिश्री एवं मुनि संघ का पाद प्रक्षालन किया।
समाजबंधुओं के सैलाब के बीच मुनिश्री ने मांगलिक भवन पहुंचने पर सभी मंदिर समितियो के अध्यक्षों एवं कमेटी के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलन कर गुरु फोटो का अनावरण किया। सामाजिक संसद की ओर से भी मुनि संघ का पाद प्रक्षालन किया गया । मुनिश्री को जिनवाणी भी भेंट की गई। मुनि संघ के पावन सानिध्य में 21 से 25 फरवरी तक अंजनि नगर में पंच कल्याणक होना है।  बड़ी संख्या में समाजबंधु जुलूस में शामिल हुए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!