इंदौरदेश-विदेश

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर का इंदौर विमानतल पर स्वागत

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर का इंदौर विमानतल पर स्वागत

इंदौर । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर आज इंदौर विमानतल पहुंची। यहां भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, धार जिला अध्यक्ष नीलेश भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प मालाओं एवं पुष्प गुच्छों से आत्मीय स्वागत किया।
श्रीमती ठाकुर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में आयोजित कमिशन ऑन सोशल डेवलपमेंट के 63 वे सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में हो रहे सामाजिक विकास, महिला सशक्तिकरण और तकनीकी नवाचारों के लिए किए जा रहे प्रयासों पर अपने विचार प्रस्तुत कर आज इंदौर लौटी थी।  चावड़ा ने हैदराबाद विधायक टी राजा का भी स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप गहलोत, हेमचंद्र मित्तल, मीडिया प्रभारी वरुण पाल, शिवनारायण डींगु, विश्वनाथ रावल, चंकी शर्मा, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, अजय सिंह, अंतिम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!