इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार की जा रही हैं प्रभावी कार्यवाही
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 190 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध की गई 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार की जा रही हैं प्रभावी कार्यवाही……
पुलिस द्वारा देर रात्रिं में कॉम्बिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 1214 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 628 पर की उचित वैधानिक कार्यवाही
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 190 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध की गई 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही
इंदौर- – शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में , एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) श्री अमित सिंह व एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में इंदौर शहर के चारों जोन व यातायात के डीसीपी के नेतृत्व में, रात से सुबह तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।
इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए *लगभग कुल 1214 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 628 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं..।
इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।