सेंधवा। लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में वैलनेस पर आधारित कार्यशाला संपन्न

सेंधवा। दैनिक आदतें हमारे स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करती है। इन आदतों से हम बेहतर स्वास्थ्य कैसे प्राप्त करें। जीवन में सकारात्मक बदलाव कैसे लाए? चिंता एवं तनाव रहित जीवन शैली कैसी हो? ऐसे अनेक सवाल थे जिनके समाधान के उद्देश्य से लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा में वेलनेस सेमिनार आयोजित की गई। इस सेमिनार में कक्षा 5 वीं से 12 वीं तक के 700 विद्यार्थी शामिल हुए । तीन सत्रों में आयोजित इस कार्यशाला में प्रख्यात काउंसलर, मनोवैज्ञानिक, एवं मास्टर ट्रेनर श्री अजीत कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थियों में जानकारी बहुत अधिक है लेकिन समझदारी उतनी ही कम है। समझदारी के अभाव में ही विद्यार्थी मोबाइल और जंक फूड के आदी होते जा रहे हैं। विद्यार्थियों के बौद्धिक, शारीरिक विकास एवं सदैव प्रसन्न रहने के टिप्स देते हुए कहा कि हम वैलनेस को अपने भीतर ढूँढे। स्वयं से बात करें और वर्तमान में जीए क्योंकि वर्तमान में जीने वाला व्यक्ति ही सदैव प्रसन्न रह सकता है तथा चिंता एवं तनाव रहित जीवन जी सकता है। शिक्षकों के लिए आयोजित सत्र में आपने कहा कि शिक्षक ऐसा विद्यार्थी तैयार करें जो ज्ञान का भूखा हो जिसमें सवाल करने की जिज्ञासा हो। जीवन में संतुष्टि सदैव खुद से मिलती है। हमेशा ऐसा कार्य करें जो खुद को पसंद हो। वही कार्य संतुष्टि प्रदान कर सकता है। आपने योग के विभिन्न प्रकार तथा उसके महत्व पर ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
सेमिनार के सफल आयोजन पर लायंस क्लब अध्यक्ष श्याम तायल, विद्यालय के प्राचार्य प्रशांथ नायर ने हर्ष व्यक्त करते हुए काउंसलर अजीत कुमार का आभार माना