बड़वानी ; सभी नागरिक अनिवार्य रूप से करें अपने मताधिकार का उपयोग – कलेक्टर

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
हमारे लोकतंत्र का आधार स्तंभ है मतदान। मताधिकार का उपयोग करके ही हम अपने लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सकते है। अतः जिले में 20 जनवरी को होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन में जिन शासकीय अधिकारी, कर्मचारी व नागरिको का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, वे अनिवार्य रूप से मताधिकार का उपयोग करें । मताधिकार हमारा अधिकार है और इसे किसी भी परिस्थिति में ना छोड़े ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान उक्त बाते उपस्थित अधिकारियों एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े खण्ड स्तरीय अधिकारियों से कही । इस दौरान कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग अधिकारियो को निर्देशित किया कि रिटर्निंग लेवल पर की जाने वाली ईव्हीएम की कमीशनिंग प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक किया जाये । मशीन पर लगने वाले मतपत्र का निरीक्षण कर लगाया जाये । जिससे कि किसी भी स्तर पर त्रुटि न हो। इस दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर बनाये गये झोनल अधिकारी अनिवार्य रूप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करे।
सीएम हेल्प में 50 दिवस से अधिक शिकायत पेण्डिंग रखने वाले अधिकारी पर की जायेगी कार्यवाही
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुए यह निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाईन में जिन विभागों की शिकायते 50 दिवस से अधिक लंबित है उन विभागों के अधिकारी शिकायतों की स्थिति का तुरंत आंकलन करे एवं शिकायतों के निराकरण का प्रयास करे। अगर अधिकारी द्वारा शिकायत के निराकरण में गंभीरता एवं प्रयास नही दिखाई दिये जाये है तो संबंधित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध प्रस्ताव उच्च अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा।