खरगोन; निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर सौंपे दायित्व

खरगोन।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने आगामी समय में होने वाले विधानसभा व लोकसभा निर्वाचन कार्य को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए जिले की 6 विधानसभाओं में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दायित्व सौंपे हैं। इनमें निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल रहेंगे। वहीं निर्वाचन कार्मिक प्रबंधन कार्य के लिए जिला योजना व सांख्यिकी अधिकारी श्री पीएस मालवीय एवं जिला सूचना अधिकाीर श्री राजेन्द्र पाटीदार को नियुक्त किया है। इसी प्रकार प्रशिक्षण व्यवस्था, सामग्री प्रबंधन, परिवहन व्यवस्था व रूट चार्ट, स्वीप, ईवीएम व निर्वाचन संबंधी संपूर्ण कार्यवाही, व्यय निगरानी, बैलेट पेपर/डमी बैलेट पेपर व्यवस्था, मतदाता सूची, डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर एवं शिकायत निवारण केन्द्र, आब्जर्वर की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया हैं।