इंदौर

दिन दहाडे सूने घर में चोरी करने वाले आरोपी, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में।

आरोपी के पास से करीब 03 लाख रुपये कीमती के सोने व चाँदी के आभूषण बरामद

*• दिन दहाडे सूने घर में चोरी करने वाले आरोपी, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में।*

*• आरोपी के पास से करीब 03 लाख रुपये कीमती के सोने व चाँदी के आभूषण बरामद।*

इंदौर– शहर में चोरी, नकबजनी, लूट स्नेचिंग आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 02 इंदौर श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री आदित्य पटले द्वारा दिए गए दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए एक शातिर नकबजन को करीब 03 लाख रुपये कीमती के सोने व चाँदी के आभूषणों सहित पकड़ा गया है।

घटनाक्रम – दिनांक 25/01/2025 को फरियादी अंशुल सिन्हा पिता आनंदकुमार सिन्हा उम्र 29 साल नि. बी.जी.263 ए. स्कीम न. 54 विजयनगर इंदौर ने थाना विजय नगर पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 24/01/2025 के दोपहर 02.00 बजे करीबन में एंव मेरे परिवार के सभी सदस्य घर को ताला लगाकर नौकरी पर चले गये थे। बाद रात्री 09.00 बजे मैं घर पर आया तो घर का मैन दरवाजा टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर रखी लकडी की तीन अलमारी टूटी हुई थी एंव सामान बिखरा पड़ा था, चैक करने पर एक सोने की अंगूठी तथा एक जोड कान के टॉप्स हीरा जडे व नगद दस हजार रुपये तथा तीन बाथरूम के नल की टोटी तथा दो दरवाजे की कुंदियां कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है

पुलिस कार्यवाही- उक्त घटना पर विजय नगर पुलिस द्वारा अपराध धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर लगाया गया। विजय नगर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेजों एवं मुखबिरों के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान करते आरोपी की पहचान सूरज जाटव निवासी लाला का बगीचा इन्दौर का होना पता चला। जिस पर उक्त आरोपी की पतारसी एवं चोरी गया मश्रुका बरामद करने हेतु पुलिस टीम को गठित किया गया उक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी सूरज जाटव को शहीद पार्क के सामने से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से, करीब 03 लाख रुपये कीमती सोने व चाँदी के आभूषणों को बरामद किया गया।प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, तथा आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी अवैध शराब, ndps एक्ट आदि विभिन्न धाराओं के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।

तरीका बारदात- शातिर अपराधी पहले सूने घरों की रैकी करता था और फिर मौका पाकर देता था उन घरों में चोरी को अंजाम।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय नगर श्री चंद्रकांत पटेल के मार्गदर्शन में प्र. आर. प्रमोद शर्मा, प्र.आर. प्रवीण सिंह पवार, आर. शशांक चौधरी, आर. पंकज पाटिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!