भागवत कथा समापन पर ओंकारेश्वर मेंअवभृत स्नान एवं यज्ञ-हवन का आयोजन

भागवत कथा समापन पर ओंकारेश्वर मेंअवभृत स्नान एवं यज्ञ-हवन का आयोजन
इंदौर । खंडवा रोड स्थित अखंड परमधाम आश्रम पर भागवताचार्य पं. पुष्पानंद पवन तिवारी के श्रीमुख से चल रहे भागवत ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति ओंकारेश्वर में नर्मदा तट पर यज्ञ-हवन एवं ब्राह्मण भोज के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर समाजसेवी रामबाबू-लक्ष्मीदेवी अग्रवाल, राजेश-रितु अग्रवाल एवं आश्रम से जुड़े अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इसके पूर्व अवभृत स्नान के लिए यजमान परिवार के सदस्यों को समाजसेवी डॉ. अनिल भंडारी, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक गोलू शुक्ला, विष्णु बिंदल, हरि अग्रवाल, संजय मंगल, सीए विजय गोयनका, विजय शादीजा श्यामलाल मक्कड़, किशनलाल पाहवा, विष्णु कटारिया सहित अन्य विशिष्टजनों ने ओंकारेश्वर के लिए विदाई दी। भागवताचार्य पं. पुष्पानंदन तिवारी का सम्मान भी किया गया।