अच्छे कार्य के लिए ऊर्जामंत्री ने इंदौर में ग्रिड ऑपरेटर का किया सम्मान
ग्रिडों, कार्यालयों पर स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान, ट्रिपिंग न्यूनतम बनी रहे

अच्छे कार्य के लिए ऊर्जामंत्री ने इंदौर में ग्रिड ऑपरेटर का किया सम्मान
-ग्रिडों, कार्यालयों पर स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान, ट्रिपिंग न्यूनतम बनी रहे
इंदौर। प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इंदौर शहर के विजय नगर जोन अंतर्गत 33/11 केवी के नए रसोमा ग्रिड का निरीक्षण किया। आरडीएसएस के तहत बने इस ग्रिड की लागत 2.35 करोड़ हैं। श्री तोमर ने रसोमा ग्रिड के ऑपरेटर राकेश पासवान को श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई दी, माला पहनाकर सम्मान भी किया। ऊर्जामंत्री श्री तोमर ने ग्रिड ऑपरेटर व इंजीनियरों से आईसोलेटर, वीसीबी ऑपरेट करवाकर ग्रिड की आंतरिक व्यवस्था को देखा। उन्होंने ग्रिड की लॉगबुक देखी, इसमें दर्ज ट्रिपिंग की वजह पूछी। ऊर्जामंत्री ने
ट्रिपिंग का स्तर न्यूनतम बनाए रखने के निर्देश भी दिए। ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में आगे हैं इसमें सभी की मेहनत छीपी हुई हैं, बिजली कार्यालयों, ग्रिडों पर स्वच्छता बनाए रखने में प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी सतत ध्यान दें। ऊर्जामंत्री श्री तोमर को आरडीएसएस, इंदौर शहर की बिजली व्यवस्था की जानकारी मुख्य अभियंता कार्य एसएल करवाड़िया, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने दी। इस अवसर पर कार्यापालन यंत्री विनय प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, श्री प्रेम पालीवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।