खेतीया । मंडी बोर्ड के 50 वर्ष पूर्ण स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह किसान संगोष्ठी के साथ हुआ संपन्न

खेतीया से रविंद्र सोनिस कि रिपोर्ट
खेतिया । मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति खेतिया में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जिसके चलते मंगलवार को खेतिया शहर के समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें गोला फेक,चित्रकारी व रंगोली प्रतियोगिता मुख्य रही क्षेत्रीय विधायक सुश्री चन्द्रभागा किराड़े ने कृषि उपज मंडी समिति पहुंचकर विद्यार्थियों की खेल स्पर्धा व रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन किया, विभिन्न प्रतियोगिताओं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण किया, अपने उद्बोधन में विधायक सुश्री किराड़े ने विद्यार्थियों को सदैव आगे बढ़ने को सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं दि।आज कृषि उपज मंडी समिति से मैदान पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषक संगोष्ठी में श्री शैलेष भंडारकर अध्यक्ष नप पानसेमल, दशरथ निकुम अध्यक्ष नप खेतिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष मनोहर पटेल, अरविंद बागुल,पंडित निकुम,बाबू रतन चौधरी, देवराज पाटिल,निम्बाजी राजपूत,भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सोनिस,किसान संघ के रवि पटेल सहित , वरिष्ठ पदाधिकारीयो द्वारा भगवान बलराम का पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। आए हुए समस्त अतिथियों का कृषि उपज मंडी समिति खेतिया के कर्मचारियों द्वारा पुष्पहारों से अभिनंदन किया गया व 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट किये।कृषक संगोष्ठी को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की ओर से संबोधित करते हुए आये अधिकारियों ने समस्त योजनाओं को लेकर किसानों को विस्तृत जानकारी दी ,वहीं कृषि उपज मंडी समिति की ओर से मंडी सचिव मंशाराम जमरे ने मंडी समिति से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर बताया।उपस्थित कृषकों में प्रदीप हरसोला, सुनील शर्मा,प्रकाश शार्दुल,हीरालाल संचेती,गोविन्द चौधरी,मनोहर पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इसी दौरान मंडी समिति से सेवानिवृत्त कर्मचारियों, सर्वाधिक कर देने वाले व्यापारियों, किसानों,तुलावटियों, हम्मालों व मंडी कर्मचारियों का भी अभिनंदन किया।कृषक संगोष्ठी का संचालन राजेश नाहर ने व सभी की उपस्थिति को लेकर मंडी समिति के नंदकिशोर पँवार ने आभार व्यक्त किया। कृषक संगोष्ठी में आए किसानों को मिली जानकारी से किसान प्रसन्न दिखाई दे रहे थे ।सभी अतिथियों द्वारा मंडी प्रांगण में पौधा रोपण भी किया।कृषि उपज मंडी समिति खेतिया मप्र की श्रेष्ठ मण्डियों में से एक है जहाँ मप्र महारास्ट्र के साथ गुजरात के भी कृषक अपनी उपज विक्रय हेतु मंडी में लाते है।