
*सांसद लालवानी की नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात, इंदौर एयरपोर्ट के विकास को मिलेगी गति*
इंदौर से नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों एवं नए टर्मिनल का काम भी जल्द शुरू करने की मांग सांसद लालवानी ने रखी है।सांसद शंकर लालवानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू से मुलाकात की और इंदौर एयरपोर्ट के विकास के लिए अपनी मांगों को दोहराया।
सांसद लालवानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से कहा कि इंदौर बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है और एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने से इंदौर के विकास को गति मिलेगी।।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने सांसद लालवानी को सभी मांगों को जल्द ही पूरा करने का भरोसा दिलाया।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि सिविल एविएशन मिनिस्टर से उनकी मुलाकात अच्छी रही है और इंदौर के संदर्भ में विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर सार्थक चर्चा हुई है और जल्द ही इंदौर एयरपोर्ट के विकास से जुड़े कामों में तेजी आएगी।
सांसद लालवानी ने केंद्रीय मंत्री से नई डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने की भी मांग की।
इंदौर एयरपोर्ट के वर्तमान टर्मिनल की क्षमता लगभग पूरी हो चुकी है और सांसद लालवानी नए टर्मिनल एवं अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।