सेंधवा; राजस्व महाअभियान अंतिम दौर में है शेष कार्याे को सभी करे पूर्ण-कलेक्टर डॉ. फटिंग

सेंधवा। राजस्व महाअभियान 2.0 सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है, इस अभियान अंतर्गत भू-स्वामियों के बी-वन का वाचन, अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा, ईकेवायसी, नक्शा तरमीम, सीमांकन सहित अन्य कार्य पटवारियों एवं ग्राम के सचिवों द्वारा किये गये है। अभियान 31 अगस्त को समाप्त होगा अतः अभियान के अंतिम दौर में पटवारी अपने शेष कार्याे को शीघ्र पूर्ण कर अभियान को सफल बनाये।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते विकासखण्ड सेंधवाके ग्रामों के दौरे के दौरान राजस्व महा अभियान 2.0 का निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने धनोरा में चल रहे ईकेवायसी कार्य एवं ग्राम बाबदड़ में मौके पर पटवारी द्वारा किये जा रहे नक्शा तरमीम कार्य को भी देखा। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणजन जो कि भू-स्वामी थे, उन्हे अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि वे अपने ग्राम के अन्य लोगों को भी बताये कि जमीन से संबंधित अगर कोई काम शेष है, तो उसे अवश्य पूर्ण करा ले।
तहसील कार्यालय सेंधवा के राजस्व न्यायालय का किया निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने तहसील कार्यालय सेंधवा के राजस्व न्यायालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने न्यायालय में संधारित पंजियों का निरीक्षण कर रिकार्ड रखने के व्यवस्थित तरीके की प्रशंसा करते हुए निर्देशित किया कि व्यवस्थित रिकार्ड के साथ-साथ समय-समय पर रिकार्ड को अपडेट भी किया जाये। जिस पंजी में प्रकरण की जो भी प्रविष्टि हो उसे अनिवार्य रूप से किया जाये।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डेय भी उपस्थित थे।