विविध
तेजी से गिरते पानी के बाद भी की बिजली कर्मचारी ट्रांसफार्मर, पोल, फीडरों के कार्यों में डटे रहे
व्यक्तिगत शिकायतों 400 फ्यूज ऑफ कॉल (एफओसी) का जोन की टीमों ने भी समाधान किया
इंदौर। गुरुवार दोपहर करीब सवा बारह बजे तेज बारिश, मौसम बिगड़ने से इंदौर शहर वृत्त के 11केवी लाइनों के 525 फीडरों में से मात्र 15 फीडरों से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। 10 जगह लाइनों पर पेड़ गिरे । करीब 6 स्थानों पर इंसुलेटर बिगड़ने, अन्य तकनीकी कठिनाई आई। तेजी से गिरते पानी के बाद भी की बिजली कर्मचारी ट्रांसफार्मर, पोल, फीडरों के कार्यों में डटे रहे। प्रभावित क्षेत्रों में पचास फीसदी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था करीब एक घंटे में एवं दोपहर तीन बजे शत प्रतिशत प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाल की गई। इस दौरान 250 कर्मचारी, अधिकारी कार्य पर लगे। व्यक्तिगत शिकायतों 400 फ्यूज ऑफ कॉल (एफओसी) का जोन की टीमों ने भी समाधान किया