धर्म-ज्योतिष

अन्नपूर्णा मंदिर पर मातारानी के श्रृंगारित पुष्प बंगले के दर्शनार्थ उमड़ता रहा भक्तों का सैलाब

रात्रि को हुई रंगारंग आतिशबाजी के दृश्यों को हजारों भक्तों ने किया कैमरों में कैद

अन्नपूर्णा मंदिर पर मातारानी के श्रृंगारित पुष्प बंगले के दर्शनार्थ उमड़ता रहा भक्तों का सैलाब

रात्रि को हुई रंगारंग आतिशबाजी के दृश्यों को हजारों भक्तों ने किया कैमरों में कैद

इंदौर । शहर के पश्चिमी क्षेत्र का प्रमुख आस्था केंद्र अन्नपूर्णा आश्रम एवं मंदिर परिसर  सुबह से देर रात तक मातारानी के जयघोष, इंद्रधनुषी रंगों के सुगंधित पुष्पों और वैदिक मंत्रोच्चार के दिव्य पर्यावरण से आलौकित बना रहा। हजारों श्रद्धालु दिनभर मां अन्नपूर्णा, मां महाकाली एवं मां सरस्वती के दर्शनों के लिए कतार में लगे रहे। संध्या को रंगारंग आतिशबाजी ने आसमान में ऐसी छटा बिखेरी कि हर कोई इन मनोहारी दृश्यों को मोबाइल कैमरों में कैद करने के लिए मचल उठा।
आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सानिध्य में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, दिनेश–राजरानी मित्तल, श्याम सिंघल , भूपेश गुप्ता , सुनील गुप्ता,सत्यनारायण शर्मा टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल एवं आश्रम परिवार के सदस्यों से अभिषेक, पूजा एवं आरती कराई। नवचंडी पाठ में भी अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया मातारानी को छप्पन भोग भी समर्पित किए गए।
मंदिर संचालन समिति के प्रमुख स्वामी जयेंद्रानंद गिरि ने बताया कि इस अवसर पर मालवांचल के अनेक प्रमुख धर्मस्थलों के संत-विद्वान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनमें स्वामी सच्चिदानंद गिरि, स्वामी विजयानंद गिरि, स्वामी हृदयानंद गिरि, स्वामी सुरेशानंद गिरि के अलावा शहर के प्रमुख धर्मस्थलों के आचार्य, महामंडलेश्वर एवं विद्वान भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। मंदिर के गर्भगृह में तीनों माताओ के पुष्प बंगले का श्रृंगार भी भक्तों के लिए श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र बना रहा। भक्तों की कतारें पूरे समय लगी रही, लेकिन दर्शन व्यवस्था इतनी सुचारू रही कि किसी भी भक्त को आधे घंटे से अधिक की प्रतीक्षा नहीं करना पड़ी। शहर के अनेक विशिष्टजन भी इस महोत्सव के साक्षी बने। संध्या को रंगारंग आतिशबाजी के मनोहारी दृश्यों को अपने-अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने के लिए भक्तों में मानो स्पर्धा मची रही। समापन बेला में करीब 30 हजार भक्तों ने महाप्रसादी भंडारे का पुण्य लाभ उठाया।  महाप्रसादी का क्रम रात मध्य रात्रि तक चलता रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!