पुलवामा में शहीद सैनिकों की आत्म शांति के लिए 14 को हवन-यज्ञ

पुलवामा में शहीद सैनिकों की आत्म शांति के लिए 14 को हवन-यज्ञ
इंदौर । श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा शुक्रवार, 14 फरवरी को सुबह 10.30 बजे पुलवामा हादसे में शहीद हुए देश के जांबाज जवानों की आत्मिक शांति के लिए बी एस एफ के जवानों व सन्त महापुरुषों के सानिध्य में राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या उद्यान पर यज्ञ, हवन-पूजन एवं श्रद्धांजलि अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी, राजेंद्र गर्ग एवं डॉ. चेतन सेठिया ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बम विस्फोट कर हमारे बहादुर सैनिकों को शिकार बना लिया था। तब से लेकर आज तक समिति द्वारा निरंतर वीर सपूतों की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इस बार भी 14 फरवरी शुक्रवार को सुबह 10,30 बजे राजवाड़ा पर यह अनुष्ठान किया जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों से भी शामिल होने का आग्रह किया गया है।