सुबह मंत्रोच्चार और संध्या को हनुमंत ढोल पथक दल की मंगल ध्वनि से गूंज उठा अन्नपूर्णा मंदिर परिसर
देर रात तक लगा रहा भक्तों का मेला-आज शाम होगी रंगारंग आतिशबाजी

सुबह मंत्रोच्चार और संध्या को हनुमंत ढोल पथक दल की मंगल ध्वनि से गूंज उठा अन्नपूर्णा मंदिर परिसर
देर रात तक लगा रहा भक्तों का मेला-आज शाम होगी रंगारंग आतिशबाजी
इंदौर । मां अन्नपूर्णा, महाकाली एवं मां सरस्वती के जयघोष के बीच रविवार को सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक रमेश मेंदोला ,विधायक मधु वर्मा, भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा एवं भाजपा के संभागीय संगठन प्रभारी राघवेंद्र ने ध्वजा पूजन कर शहर के प्रमुख आस्था केंद्र अन्नपूर्णा आश्रम के द्वितीय स्थापना दिवस महोत्सव का शुभारंभ किया। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सानिध्य में संध्या को आश्रम परिसर हनुमंत ढोल पथक टीम के 50 सदस्यों द्वारा ढोल की मंगल ध्वनियों से गूंज उठा।
आश्रम संचालन समिति के प्रमुख स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि, न्यासी मंडल के श्याम सिंघल एवं महामंत्री दिनेश मित्तल ने बताया क
इस अवसर पर स्वामी सच्चिदानंद गिरि, स्वामी हृदयानंद गिरि, स्वामी सुरेशानंद गिरि ,स्वामी विजयानंद गिरि सहित बड़ी संख्या में मालवांचल के तीर्थ स्थलों से आए संत विद्वान भी उपस्थित थे। नव श्रृंगारित मंदिर की स्थापना के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को सुबह विद्वान आचार्यों ने मंगलाचरण के बीच ध्वजा पूजन, सहस्त्रार्चन, अभिषेक सहित विभिन्न शास्त्रोक्त क्रियाएं संपन्न कराई, जिनमें राजरानी-दिनेश मित्तल, समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, सुनील गुप्ता, सत्यनारायण शर्मा, भूपेश गुप्ता सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने सपरिवार भागीदारी दर्ज कराई। मंदिर पर सुबह से भक्तों का आगमन शुरू हो गया था, जो देर रात तक निरंतर चलता रहा। संध्या को हनुमंत ढोल पथक दल के 50 सदस्यों ने अपनी मंगल प्रस्तुतियों से समारोह में मौजूद हजारों भक्तों का मन मोह लिया। स्थापना महोत्सव पर मंदिर पर आकर्षक विद्युत , दीप एवं पुष्प सज्जा को निहारने के लिए दिन भर भक्तों का सैलाब बना रहा । रात को भजन गायक मनीष तिवारी की प्रस्तुतियां भी श्रोताओं को थिरकाती रही।
*आज रंगारंग आतिशबाजी*-मंदिर के मुख्य स्थापना दिवस पर सोमवार 10 फरवरी को सुबह मुख्य मंदिर में मां अन्नपूर्णा, महाकाली एवं मां सरस्वती का भव्य पुष्प बंगला श्रृंगारित होगा। संध्या को 7.30 बजे से मंदिर परिसर में रंगारंग आतिशबाजी होगी। इसके पूर्व सुबह अभिषेक ,नवचंडी पाठ, 56 भोग सहित विभिन्न अनुष्ठान होंगे । रात 8 बजे से भक्तों के लिए भंडारा प्रारंभ होगा।